जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में लाल रंग के बहाने गृह मंत्री अमित शाह अशोक ने गहलोत सरकार को घेरा। मुद्दा उस लाल डायरी का था। जिसके चार पन्ने चर्चा में आए हैं। दरअसल, शाह अजमेर जिले की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार कर रहे थे। रोड शो का भी आयोजन किया गया था। आइए 10 पाइंट्स में जानते हैं डिटेल।

1. राजस्थान चुनाव 2023 में यह पहला मौका था। जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अजमेर की उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार और रोड शो किया। 

2. गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए 15 द्वारा बनाए गए थे और 12 कमेटियां को लगाया गया था।

3. अमित शाह ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि वह लाल रंग से ऐसे भागते हैं, जैसे सांड भागता हो। 

4. बीजेपी के ​वरिष्ठ नेता बोले की यह रिसॉर्ट में रहने वाली सरकार है, सरकार बचाने को ये लोग  बार-बार रिसॉर्ट में भाग जाते हैं। 

5. अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने एक दीपावली मना ली है। अब 22 जनवरी को फिर से दिवाली मनानी है, उस दिन राम मंदिर की स्थापना होने जा रही है। 

6. राजस्थान में 5 साल के दौरान डूंगरपुर, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में दंगे हुए या कराए गए। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा खतरे में है। लगातार दंगे हुए।

7. पेपर लीक के मुद्दे का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि लगातार पेपर लीक होने से 1.40 करोड़ युवाओं का भविष्य अंधकार में रहा।‌ सरकार सिर्फ देखते रही, कुछ नहीं किया।

8. अमित शाह ने कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम लिए बगैर उन पर भी हमला बोला। कहा कि बड़े नेताओं ने राजस्थान को एटीएम बना रखा है। 

9. अमित शाह यही नहीं रूकें, बोलें कि जब भी बड़े नेताओं को जरूरत होती है। दिल्ली से आकर अशोक गहलोत के यहां एटीएम कार्ड लगाते हैं।

10. जनसभा और रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के मुखौटे पहने हुए थे। महिला कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर और डांस कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

ये भी पढें-टाटा से लेकर एक्सिस बैंक तक: इस IIT ग्रेजुएट ने बिजनेस की दुनिया में बजा दिया डंका, नामी कम्पनियों में निदेशक