Rajasthan Chunav 2023 BJP Candidates List: राजस्थान में बीजेपी ने 41 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। उधर आदर्श आचार संहिता जारी हुई, इधर बीजेपी ने कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने उन सीट पर कैंडिडेट के नाम घोषित किए हैं। जिन सीटों पर पार्टी को लगता है कि कैंडिडेट्स की जीत पक्की है।
Rajasthan Chunav 2023 BJP Candidates List: राजस्थान में बीजेपी ने 41 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। उधर आदर्श आचार संहिता लागू हुई, इधर बीजेपी ने कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने उन सीट पर कैंडिडेट के नाम घोषित किए हैं। जिन सीटों पर पार्टी को लगता है कि कैंडिडेट्स की जीत पक्की है। बीजेपी के जयपुर मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया की मौजूदगी में कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की गई।
यहां देखें Rajasthan Chunav 2023 BJP Candidates List
Rajasthan Chunav 2023 में BJP ने सांसदों को बनाया Candidates
राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने कैंडिडेट के नामों का सेलेक्शन करने में एमपी की प्रक्रिया को दोहराया है। एमपी की तरह ही राजस्थान में भी सांसदों को कैंडिडेट बनाया गया है। जैसे-सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर तो सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से मैदान में उतारा गया है।
Last Updated Oct 9, 2023, 6:36 PM IST