जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल शाम दिल्ली में एआईसीसी की बड़ी बैठक में शामिल होने गए थे। आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी हुई। पर दिल्ली में बैठे-बैठे सीएम अशोक गहलोत ने एक—दो नहीं पूरी 10 से ज्यादा घोषणाएं कर डाली। वह भी आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ देर पहले ही। 

दिल्ली से ही वर्चुअल तरीके से की घोषणा

राजस्थान के बड़े नेताओं को आदर्श आचार संहिता लागू होने का आभास कल शाम को ही हो गया था। इसी कारण सीएम गहलोत ने सोमवार के अपने सारे प्रोग्राम रद्द किए और रविवार शाम दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से कई बड़ी घोषणाएं कर डाली।

सीएम गहलोत ने की ये बड़ी घोषणाएं

  • प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान पर किसानों के लिए 1125 करोड़ की धनराशि जारी।
  • राज्य एवं जिला आयोग के उपभोक्ता संरक्षण के सदस्यों के मानदेय में वृद्धि। जिला आयोग के सदस्यों का 44500 और राज्य आयोग के सदस्यों का मानदेय बढ़कर 55500 हो गया।
  • जयपुर में बनने वाले सैनिक कल्याण भवन के लिए एक करोड रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी।
  • 500 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में ट्रांसफर करने की अनुशंसा।
  • सरकारी स्कूलों में विज्ञान, कला, वाणिज्य के साथ कृषि विषय के लिए भी स्वीकृति जारी।
  • बेणेश्वर धाम में विकास के लिए उन्होंने 100 करोड रुपए मंजूर।
  • राजस्थान के अलग-अलग जिलों में जल आपूर्ति योजनाओं के लिए 21613 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति।
  • राजस्थान में चार नए पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोलने को मंजूरी। 
  • 10 जिलों में 10 उप स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक करने की घोषणा।

ये भी पढें-आदर्श आचार संहिता लगने के बाद क्या-क्या बदलता है? फ्री मोबाइल-100 यूनिट बिजली, मुफ्त दवाई योजना का क...