लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर शुक्रवार को उनके बेटे ​विकास किशोर के दोस्त विनय श्रीवास्तव के मर्डर का राज खुल गया है। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। दरअसल, जुए के विवाद में 24 वर्षीय विनय श्रीवास्तव का मर्डर हो गया। पुलिस को मौके पर मंत्री कौशल किशोर के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल भी मिली थी। विनय के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने आरोपियों में शामिल अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम को अरेस्ट किया है।

जुए में रुपये हारने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस का दावा है कि घटना के कुछ देर पहले अंकित और अजय केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे को एयरपोर्ट तक छोड़ने गए थे। वहां से लौटने के बाद जुए में विनय 12 हजार रुपये हार गया। उसी को लेकर विवाद शुरु हो गया। बात बढ़ी और अंकित ने बेड पर तकिए के नीचे रखी मंत्री पुत्र की लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। उसी दरम्यान विनय की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के वक्त तीनों आरोपी मौके पर थे, जबकि बाकी दो दोस्त वहां से निकल गए थे।

छह लोग रूके थे मकान में

दरअसल, दुबग्गा के बेगरिया फरीदीपुर में राज्यमंत्री कौशल किशोर के आवास से थोड़ी दूरी पर उनका नया मकान है। जिसमें उनका बेटा विकास किशोर रहता है। जहां उसके दोस्त भी आते थे। उन्हीं में से विनय श्रीवास्तव भी था, जो अक्सर विकास किशोर के साथ रहता था। गुरुवार को छह लोग मकान में रूके थे।

जुआ खेलने से मना करने पर भिड़े विनय और अंकित

पुलिस का दावा है कि जुआ खेलते वक्त सभी ने शराब पी रखी थी। जुए में 12 हजार रुपये हारने के बाद विनय उग्र हो गया। साढ़े तीन बजे खाना खाने के बाद विनय ने फिर जुआ खेलने की बात कही, पर अंकित और अजय ने जुआ खेलने से मना कर दिया। इस पर विनय, अंकित से भिड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि अंकित ने बेड पर रखे तकिए के नीचे से पिस्टल निकाल ली और विनय पर फायर कर दिया। मौके पर ही विनय के प्राण निकल गएं।

परिजनों ने कार्रवाई की मांग के साथ किया प्रदर्शन

विनय की मौत के बाद दहशत में आए आरोपियों ने मंत्री को इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पड़े शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया।

पहले उलझाया फिर उगला सच

उधर, मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई विकास ​श्रीवास्तव ने पुलिस को दी गई तहरीर में अजय, अंकित और शमीम पर हत्या की शंका जताई थी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो आरोपियों ने पहले आत्महत्या की थ्योरी सुनाई। पर उसकी वजह नहीं बता सकें। फिर सीसीटीवी कैमरों के बेस पर पूछताछ में सच उगल दिया। सीसीटीवी कैमरे में हत्या के पहले सौरभ व बंटी घर से निकलते दिखे, जबकि विनय के परिजनों का कहना था कि वह खुदकुशी नहीं कर सकता है।
 

ये भी पढें-UPPCS-J टॉपर रश्मि सिंह ने बताएं सक्सेस मंत्र, कैसे तैयारी करें एस्पिरेंटस, किन चीजों पर फोकस जरुरी...