नेशनल डेस्क। देश में अब ट्रांसजेंडर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इंडियन आर्मी में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करने पर विचार किया जा रहा है (transgender in armed forces in india) रिपोर्ट की मानें तो अगस्त में प्रधान कार्मिक अधिकारी समिति यानी (PPOC) गठित की गई थी। जिसमें इसे मामले से जुड़ी चुनौतियों पर विचार करने और उनका हल निकालाने की जिम्मेदारी थी। कहा जा रहा है, पीपीएओसी की बैठक में तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि यदि ट्रासजेंडर्स की भर्ती सेना में होती है यो जल, थल और वायु सेना तीनों के लिए होगी। हालांकि इस बारे में ( transgender allowed in indian police) अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।

भर्ती में नहीं दी जाएगी कोई रियायत 

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है, ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करनाे का सुझाव बेहतरीन है हालांकि उनकी ट्रेनिंग और पोस्टिंग में कोई रियायत नहीं की जानी चाहिए क्योंकि सेना के नियम सभी के लिए बराबर है। वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करने की सबसे बड़ी चुनौती अन्य सैनिकों के साथ उनके कल्चरल रिलेशन की स्थापना होगी। जिसपर विचार करने की जरुरत है। 

किन देशों में ट्रांसजेंडर्स को सेना में भर्ती होने की अनुमति ?

आपको जानकर हैरान होगी कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां ट्रांसजेंडर्स बहुत पहले से सेना में शामिल है। इन देशों में आस्ट्रेलिया,बेल्जियम, कनाडा, आयरलैंड, इजरायल, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, स्पेन, स्वीडन, नॉर्वे, जर्मनी, फ्रांस, इस्टोनिया, UK आदि देश  शामिल  है। वहीं अब भारत में भी इस बारे में विचार-विर्मश किया जा रहा है। 

किस देश की सेना में पहली बार शामिल हुए ट्रांसजेंडर

बता दें, 1996 में नीदरलैंड पहला ऐसा देश बना था, जहां ट्रांसदजेंडर को सेना में शामिल किया गया था। वहीं 2016 में बाराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान थर्ड जेंडर को सेना में भर्ती करने की शुरुआत हुई थी लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल में इसे बंद कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- क्या देखा है शादी का ऐसा कार्ड? राजस्थान में जमकर हो रहा वायरल, जानिए क्या कह रहे हैं लोग?