पीड़ित की मां चंद्रकली ने आरोप लगाया है कि उस पूरी वारदात में उनके बेटे जयशंकर का दाहिना हाथ टूट गया। जब उसे मामले की जानकारी हुई तो वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। पर आरोपी उसके बेटे को छोड़ने को तैयार नहीं थे। फिर किसी तरह उसके बेटे को पेड़ में बंधी रस्सी से नीचे उतारा गया।
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई की गई। उसके चोटों पर मिर्च लगाई गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी हिरासत में भी लिया गया है। यह वीडियो बीते 3 दिसम्बर का बताया जा रहा है।
3 दिसम्बर की है घटना, गंभीर रूप से घायल हुआ पीड़ित
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित जयशंकर बहेलिया की मां चंद्रकली ने आरोप लगाया है कि बीते 3 दिसम्बर को उसके बेटे पर मोबाइल फोन चोरी का करने का आरोप लगाया गया। पेड़ में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया गया। महोगढ़ी के हंसराज और राजेश धरिकार, देवहट के राजेश धरिकार, भटपुरवा के छोटू ने उनके बेटे को लात-घूंसों और डंडे से पिटा। जिसकी वजह से जयशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये समाज है
— Arvind Shukla (@AShukkla) December 7, 2023
कथित मोबाइल चोर को उल्टा कर पीटा जा रहा है लोग हंस रहे हैं वीडियो बना रहे हैं #mirzapur
pic.twitter.com/ht6ZkvvV3m
पीड़ित का दाहिना हाथ टूट गया, मां की तहरीर पर केस दर्ज
चंद्रकली ने यह भी आरोप लगाया है कि उस पूरी वारदात में उनके बेटे जयशंकर का दाहिना हाथ टूट गया। जब उसे मामले की जानकारी हुई तो वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। पर आरोपी उसके बेटे को छोड़ने को तैयार नहीं थे। फिर किसी तरह उसके बेटे को पेड़ में बंधी रस्सी से नीचे उतारा गया। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी राजेश धरिकार को हिरासत में लिया गया है।
तमाशा देखते रहें, किसी ने नहीं किया बीच बचाव
यह घटना जिले के हलिया ब्लाक के महुगढ़ी गांव की है। सभी लोग तमाशा देखते रहें। किसी ने भी युवकों को पिटाई करने से नहीं रोका। बताया जा रहा है कि पेड़ पर उल्टा लटके युवक की पिटाई के दरम्यान उसके चोटों पर मिर्च भी लगा दी थी।
Last Updated Dec 7, 2023, 1:01 PM IST