आज सुबह पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के भारतीय सीमा के भीतर कुछ किलोमीटर तक आ जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि सेना के हवाले से खबर आ रही है कि इन विमानों को उनकी सीमा में खदेड़ दिया गया है। इस पाकिस्तान की तरफ से उकसाने की कार्यवाही के तौर पर देखा जा रहा है। उधर सेना ने जम्मू कश्मीर जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया है।