नए साल के आने से पहले ही जम्मू-कश्मीर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। कश्मीर घाटी की कई नदियों में भी बर्फ की मोटी परत जम चुकी है। कश्मीर घाटी में चिल्ले कलां शुरू हो गया है। आने वाले 40 दिन में घाटी में भीषण सर्दी पड़ने की आशंका है। चिल्ले कलां की पहली रात में ही कश्मीर घाटी में पारा 11 साल के रिकॉर्ड से नीचे गिर गया। घाटी में रात का न्यूनतम तापमान -6.3 डिग्री दर्ज किया गया। एक तरफ जहां कश्मीर घाटी में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान होने से बच्चों में खुशी का माहौल है वहीं इसका कामकाज पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि सर्दी के कारण लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।