असल में त्योहारी सीजन में ट्रेनों में टिकट यात्रियों को नहीं मिल पाते हैं। वहीं कोरोना संकटकाल में ट्रेनों में होने वाली भीड़ के कारण कोरोना के फैलने की भी आशंका है। वहीं इसके लिए रेलवे ने अभी से तैयारियां कर ली है।
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने विभिन्न जोन्स को 39 जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी दे है। ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर जल्द ही चलाई जाएंगी, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत न हो। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी 39 नई ट्रेनों की नई सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि नई ट्रेनों के चलने के बाद फेस्टिव सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
असल में त्योहारी सीजन में ट्रेनों में टिकट यात्रियों को नहीं मिल पाते हैं। वहीं कोरोना संकटकाल में ट्रेनों में होने वाली भीड़ के कारण कोरोना के फैलने की भी आशंका है। वहीं इसके लिए रेलवे ने अभी से तैयारियां कर ली है। इकके तहत ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी की कैटेगरी की हैं। जो जल्द ही चलाई जाएंगी। वहीं रेलवे ने अभी इन ट्रेनों के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने कहा कि इन ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
पिछले दिनों ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया था कि रेलवे 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 से अधिक ट्रेनों को चलाएगा। क्योंकि इस दौरान त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। लिहाजा यात्रियों की सहूलियतों के लिए नई ट्रेन चलाने की योजना है। देश में कोरोना के मामलों के आते ही मार्च के अंत से ही ट्रेनों की सेवाओं को बंद कर दिया गया था। हालांकि दो महीने पहले ही ट्रेनों को संचालित करने की अनुमति केन्द्र सरकार ने दी थी। वहीं अभी तक कई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से फिर से दौड़ने लगेगी। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ट्रेन की सीट की बुकिंग के लिए आठ अक्टूबर बुकिंग को शुरू करेगा। यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड खाना दिया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक हुई है और इसमें ये फैसला किया है। गौरतलब है कि एक साल पहले लखनऊ से नई दिल्ली के लिए कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस को शुरू किया गया था और यह ट्रेन यात्रियों में खासी लोकप्रिय हुई।