लाइफ में सक्सेस पाना चाहते हैं तो हमेशा याद रखें गौर गोपालदास की ये 3 बातें

By Manish MehareleFirst Published Aug 3, 2023, 12:28 PM IST
Highlights

Gaur Gopal Das: हर कोई अपनी लाइफ में सक्सेस पाना चाहता है, लेकिन कम ही लोग अपनी ये इच्छा पूरी कर पाते हैं। सफलता पाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपालदास की कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।
 

उज्जैन. इस्कॉन के संत गौर गोपाल दास अक्सर अपने प्रवचनों के जरिए लोगों को उनकी समस्या का समाधान बताते हैं। उनकी कुछ टिप्स इनकी सरल होती है कि इन्हें ध्यान में रखकर कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानियों से मुक्ति पा सकता है। खास बात ये है क  गौर गोपाल दास (Success Tips By Gaur Gopal Das) एक इंजीनियर हैं, जो आज इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के कार्यकर्ता और एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अपने एक वीडियो में गौर गोपालदास ने लाइफ में सफल होने की 3 टिप्स बताई हैं, जो इस प्रकार हैं…

लोग क्या कहेंगे-क्या सोचेंगे? 
गौर गोपालदास के अनुसार, ‘सफलता में सबसे बड़ा बाधक है लोग क्या कहेंगे या हमारे बारे में क्या सोचेंगे।’ अगर ये बात भी हम ही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे? इसलिए जब भी कोई काम शुरू करें तो इस बात का विचार बिल्कुल भी न करें। सबसे बड़ा रोग-क्या कहेंगे लोग? यही बात सफलता में सबसे बड़ी बाधा है। ऐसी बातों के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद न करें।

मेरी किस्मत खराब है
गौर गोपालदास के अनुसार, जब भी कुछ काम बिगड़ जाता है तो लोग अपनी किस्मत को दोष देने लगते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। हो सकता है आपका समय खराब हो, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं रहेगा क्योंकि बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आता है। ऐसे समय में भी मेहनत से न घबराएं और अपना काम ईमानदारी से करते रहें। जब वक्त बदलेगा तो आपकी अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

ये बात भूल जाएं कि जिंदगी परफेक्ट बन सकती है
गौर गोपालदास के अनुसार, अक्सर लोग ये सोचते हैं कि किसी भी तरह हमारी लाइफ परफेक्ट बन जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता। जीवन में उतार-चढ़ाव हमेशा बने रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के सभी सपने कभी पूरे नहीं होते। कुछ लोग सपनों को पूरा करने के लिए अपनों से दूर हो जाते हैं तो कुछ अपनों के लिए अपने सपने छोड़ देते हैं। यही जीवन की सच्चाई है।

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर बाबा ने युवक को पहनाई माला और बताया वो कब तक बनेगा करोड़पति? 

‘मेरी कमर में दर्द है’, सुनकर प्रेमानंदजी ने खोल दी अंधविश्वास की पोल
 


 

click me!