लखनऊ.भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन नजदीक है । शहर में पुराने लखनऊ के अमीनाबाद चौक की बाजार से लेकर नए लखनऊ के गोमतीनगर इंदिरानगर की  बाजार में राखियों  की धूम है। शीशे के काम वाली राखी, गोटे से बनी राखी, धागे की कढ़ाई वाली राखी, रुद्राक्ष के धागे वाले राखी, कार्टून वाली राखी या सिंपल डोरी वाली राखी। इन राखियों की कीमत ₹20 से शुरू होकर ₹1500 तक है लेकिन हम जिस राखी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह लगभग 8 फीट की है।  ऐसी रखी आपने पहले कभी ना देखी होगी। 

रक्षाबंधन थीम पर बना लूलू मॉल सेल्फी प्वाइंट
लखनऊ के लूलू मॉल में 8 फीट की राखी  सजाई गयी है  है। इस राखी के साथ लोग खूब तस्वीर खिंचवा रहे हैं ।दरअसल लूलू मॉल सेल्फी प्वाइंट को लेकर बहुत एक्टिव रहता है उनका सेल्फी प्वाइंट भी थीम बेस्ड होता है। त्योहारों के हिसाब से मौसम के हिसाब से सेल्फी प्वाइंट डिजाइन किए जाते हैं तो रक्षाबंधन पर लूलू मॉल ने सेल्फी पॉइंट पर एक 8 फीट की राखी लगाई है। जहां आने वाले राखी के साथ सेल्फी लेते हैं।

2 लाख में बनकर तैयार हुई राखी
इस राखी को बनने में 15 दिन लगे। राखी को पूरे पारंपरिक तरीके से सजाया गया है। राखी की सजावट में शीशे, लकड़ी का बोर्ड, रुई की रंगीन बॉल, सीप, मोतियों और रंगों का इस्तेमाल हुआ है। राखी बनने में लगभग दो लाख का खर्चा आया है। यह राखी चारों तरफ से रिबन और स्टैंड से सुरक्षित की गई है ताकि कोई इसे रक्षाबंधन तक छुए ना। 

बाहुबली राखी है क्या यह
कुछ छोटे बच्चे इस राखी को बाहुबली राखी कह रहे हैं। माय नेशन हिंदी की टीम ने जब लोगों से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इतनी बड़ी रखी उन्होंने पहली बार देखा है। हालांकि मजाक में यह भी कहा की इतनी बड़ी राखी जिस  भाई के हाथ पर आएगी उसको इनाम भी दिया जाएगा। लूलू मॉल जाने वाला हर व्यक्ति इस राखी के साथ फोटो खिंचाता है, सेल्फी लेता है। और इन दिनों पूरे शहर में ये राखी चर्चा का विषय बनी हुई है।  

ये भी पढ़ें

Exclusive: डांस, क्राफ्ट, एरोबिक्स, प्लांटेशन गजब तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं रायबरेली के कौशलेश म...