मुंबई।  सोशल मीडिया पर हर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है जो यूजर्स को नहीं बहस करने को मजबूर कर देता है ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का जीरो बैलेंस अकाउंट होते हुए भी एटीएम से पैसा निकाल लेता है अब पैसा कैसे बनता है इसके बारे में जानते हैं डिटेल में।

एक नहीं कई बार पैसे निकालने का प्रयास
वीडियो में आप देखेंगे की एक लड़का एटीएम मशीन के पास जाता है और पहली क्लिप में आप देखेंगे कि अकाउंट में पैसे नहीं है। लड़का एक बार नहीं कई बार पैसे निकालने कोशिश करता है। हर बार एटीएम से स्लिप निकलती है। लड़का स्लिप को एक पन्नी में भरता है और अपने दोस्त के साथ कबाड़ी की दुकान पर जाता है। कबाड़ी को वह पर्ची  बेचता है जिसके उसे ₹20 मिल जाते है।

 


जीरो बैलेंस  अकाउंट से पैसे निकलने पर टी पार्टी 
₹20 मिलने की खुशी लड़के और उसके दोस्त के चेहरे पर साफ नजर आती है।  इस पैसे से वह चाय की दुकान पर जाते हैं और चाय पीते हैं।  इस वीडियो को ट्विटर पर निक हंटर नाम के अकाउंट से साझा किया है और इसका कैप्शन लिखा हुआ है यह जुगाड़ भारत के बाहर नहीं जाना चाहिए।

लोगों ने किया जब गजब कमेंट्स
अब इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा "भीख मांग लेता तो अच्छा था" दूसरे ने लिखा "एक कप चाय के लिए इतनी मेहनत कौन करता है" वहीं तीसरे ने लिखा "तेजस्वी नौजवान है इस देश के "
अब तक इस वीडियो पर 7000 से ऊपर लाइक आ चुके हैं और करीब साढे 5 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं

ये भी पढ़ें

बड़ा हाइजीनिक सांप है यह तो! दूध नहीं मिनरल वाटर पीता  है...