नई दिल्ली। हर महिला अपने सपनों के राजकुमार से मैरिज करना चाहती है। कुछ लोग मनचाहे जीवन साथी की तलाश में जीवन गुजार देते। हम आपको जिस महिला की कहानी बताने जा रहे हैं। उसने मनचाहा पार्टनर नहीं मिलने पर खुद से ही शादी रचा ली। मैरिज के फंक्शन में बाकायदा दोस्तों और रिलेटिव को इनवाइट भी किया। जमकर पार्टी हुई और महिला ने अपनी शादी का जश्न मनाया।

मनचाहा पार्टनर नहीं मिला तो खुद से शादी का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन की 42 वर्षीय सारा विलकिसन अपने लिए Mr. Right यानी सही पार्टनर की तलाश करती रहीं। पर उन्हें अपना मनचाहा पार्टनर नहीं मिला। वह कहती हैं कि मैं खुद से बहुत प्यार करती थी। यही वजह है कि खुद से ही शादी करने और उस पल को बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला लिया। 

शादी में सेविंग के 10 लाख रुपये खर्चे

सारा विलकिसन ने जरुरत पर काम आने के लिए 10 लाख रुपये सेविंग की थी। वह सारा पैसा उन्होंने अपनी मैरिज में खर्च कर दिया। अब वह शादी के लिए किसी पार्टनर को नहीं ढूंढ़ रही हैं। सफोल्‍स में हुई उनकी मैरिज में 40 से ज्‍यादा दोस्त और रिलेटिव शामिल हुए।

कब आया खुद से शादी का ख्याल?

विलकिसन की उम्र जब 40 साल की हुई तो उस दरम्यान कोविड महामारी चल रही थी। लॉकडाउन लगा हुआ था। ऐसे में उन्होंने यह मान लिया कि इस दौर में पार्टनर नहीं मिल सकता। बस, उनके मन में खुद से ही शादी के ख्याल आने लगे और फिर उन्होंने अपने लिए पार्टनर की तलाश बंद कर दी। परिवार से इस बारे में बात की तो किसी ने आपत्ति नहीं जताई, बल्कि परिवार के लोग खुश हुए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे शादी के फोटो

रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा कहती हैं कि वह इतनी खुश कभी नहीं हुई थी। अपनी वेडिंग के लिए कई साल से पैसे जोड़ कर इकट्ठा किए थे। वह अपने ऊपर ही खर्च किए। शादी में ट्रेडिशनल सफेद गाउन पहले विलकिसन अपनी मां का हाथ थामे शादी के लिए आगे बढ़ रही थीं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बीते महीनों गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु ने भी खुद से शादी रचाई थी। खुद के ही मांग में सिंदूर भरा था। 

ये भी पढें-स्लम एरिया से निकलकर रचा इतिहास, 4 देशों में फैला रहें कारोबार, दिव्यांग पिता रेलवे स्टेशन पर बेचते ...