हैदराबाद। समोसा भारतीयों की कमजोरी मानी जाती है। शाम की चाय के साथ समोसा मिल जाए तो क्या कहने। भारत के हर राज्य में लगभग हर जगह समोसा मिल जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक दिन में 10000 समोसे बनाए जाते हैं। जी हां यह दुकान हैदराबाद में मौजूद है। इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो धमाल मचा रहा है और समोसे को देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है।

कैसे बनाते हैं एक दिन में 10000  समोसा
समोसा मैदे और आटे की लोई से बनता है। समोसे को तिकोना शेप दिया जाता है फिर इसके अंदर आलू मटर और मसाला भरा जाता है फिर इस समोसे को डीप फ्राई किया जाता है । समोसे को बनाने की विधि के साथ यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है


लोग दे रहे हैं एक से बढ़कर एक रिएक्शन
इस वीडियो पर अब तक 111 000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर मजे मजे के रिएक्शन दे रहे हैं कोई लिख रहा है 'वाह मेरा फेवरेट समोसा' तो कोई लिख रहा है 'शानदार समोसा' किसी ने लिखा 'जबरदस्त समोसा' एक ने लिखा 'समोसा खाने का टाइम आ गया है' कुछ लोग दुकान की साफ सफाई पर सवाल उठा रहे हैं कोई कह रहा है 'आखिर समोसा बनाने वाले लोग पूरा कपड़ा क्यों नहीं पहनते हैं इसमें उनके पसीने भी मिल जाते होंगे' एक ने लिखा 'यह तेल जहर है कृपया इसे बदल दें।

 

 

ये भी पढ़ें 

सिर्फ 30 मिनट में कैसे एक घास काटने वाला मजदूर बन गया करोड़पति?...