वायरल डेस्क। रक्षाबंधन का पर्व करीब आ चुका है। बाजारों से लेकर सोशल मीडिया तक फेस्टिवल वाइब्स आ रही हैं।  इंटरनेट के जमाने में मीम्स की दुनिया काफी बड़ी है। टीजिंग टच के साथ मीम्स हंसाने के लिए काफी है। अब आपने राखी ( raksha bandhan 2023) पर बहनों को गिफ्ट देने के मीम्स देखें ही होंगे। बहनों की मेहंदी से लेकर उनके गिफ्ट तक ऐसे कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन आज आपको जो दिखाने जा रहे हैं। उससे भाई की तौर पर आपकी जेब खाली हो सकती है तो जरा संभल कर। 

इंटरनेट पर वायरल  QR Code वाली मेहंदी

दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर रक्षाबंधन पर QR Code वाली मेहंदी वायरल हो रही है, जिसे स्कैन करके भाई अपनी बहन को गिफ्ट के तौर पर पैसे भेज सकता है। वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yash mehndi नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसमें एक लड़की हाथ पर मेहंदी लगाए हुए है। हाथों में मेंहदी खूबसूरत लग रही है लेकिन ध्यान से देखें पर लड़की ने हाथ में क्यूआर कोड बना रखा है। इतना ही नहीं एक शख्स पैसे देने के लिए QR Code को स्कैन करके दिखाता है। ऐसे में अगर आपका भाई भी राखी पर पैसे देने में आनाकानी करता है। तो यह आइडिया काफी काम आ सकता है और मेहंदी की मदद से आप रक्षाबंधन पर भाई से पैसे ले सकती हैं। आप भी देखिए ये कमाल का वीडियो- 

 

 

डिजिटल मेहंदी पर यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया। डिजिटल मेहंदी  को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना कोई इन लोगों से सीखें। अन्य ने लिखा-आर्टिस्ट को 11 तोपों की सालामी दी जानी चाहिए। तीसरी यूजर ने लिखा कि दिखने में ये काफी इंट्रेस्टिंग है मैं भी इसी ट्राय करना चाहूंगी। वहीं कई नेटिजन्स इसे फेक बताते नजर आएं। 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: जाने लें राखी बांधने का सही तरीका, बाद में हो सकता है पछतावा