गोरखपुर। आमतौर पर आपने फल बेचने वालों को रेट के साथ, या क्वालिटी बताते हुए फल बेचते हुए देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जो कि फल विक्रेता है उसके फल बेचने का तरीका देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।चलिए जानते हैं इस वीडियो के बारे में डिटेल में। 

क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सलीम खान नाम के अकाउंट में इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें एक फल विक्रेता रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बारे में जानकारी देने वाले अंदाज में फल बेच रहा है। फल विक्रेता चिल्लाता है "यात्रीगण कृपया ध्यान दें लखनऊ से पपीता चलकर बस्ती गोंडा होते हुए महाराजगंज होते हुए बभनाली चौराहे पर पहुंच गया है प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पे" बताया जा रहा है की ये वीडियो गोरखपुर का है। 


लोगों ने किया अजब गजब कमेंट
15 सेकंड की वीडियो पर 4.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आए हैं। वही वीडियो को 140000 लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा यह वीडियो तो धूम मचा दिया है वही एक यूजर ने लिखा महाराजगंज वाले लाइक करें। वही एक यूजर ने लिखा भाई यह पपीता बेच रहा है या प्लेटफार्म नंबर बता रहा है। 

ये भी पढ़ें

यह है डिजिटल भिखारी, क्यू आर कोड लेकर मांगता है भीख...