आपने अपने बच्चों को के से कबूतर ख से खरगोश ग से गमला सिखाया होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी कॉपी वायरल हो रही है जिसे देखकर आपको चक्कर आ जाएगा और आप कहेंगे हे प्रभु यह क्या हो गया।
लखनऊ । बच्चे जब स्कूल जाना शुरू करते हैं तो मां-बाप एबीसीडी, क ख ग घ, 1234, यानी हिंदी के अक्षर अंग्रेजी के अल्फाबेट और मैथ्स के नंबर्स सिखाते हैं। बच्चों को पढ़ाते पढ़ाते मां-बाप का भी रिवीजन हो जाता है। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप अपना सर पकड़ लेंगे
क्या खास है वीडियो में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो ite_sagar_099_pro से शेयर किया गया है। वीडियो में एक बच्चे की हिंदी की कॉपी मैं के से कबूतर, ख से खबूतर, ग से गबूतर, घ से घबूतर, देखकर टीचर ने उसे जीरो नंबर दिए हैं। इस कॉपी को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यूजर्स के फनी कमेंट्स
5 सेकंड की इस वीडियो में अब तक 45 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 3000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है और 4 लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा कबूतर की वैराइटीज नहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा यह सब हमें क्यों नहीं पढ़ाया गया। तो एक चौथे यूज़र ने लिखा कबूतर भी हैरान हो जाएगा कि मेरे इतने सारे नाम किस महान ने रखा।
ये भी पढ़ें
Last Updated Mar 10, 2024, 7:00 AM IST