दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल बिखर जाएगी। इसमें एक बुजुर्ग शख्स है  जो कि रोज़े से हैं और वह बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं। और तभी उनकी  मुलाकात होती है टीएसआई रुद्र प्रताप से उसके बाद क्या हुआ वह हम बताते हैं आपको आगे।

रमज़ान में तोहफा
दरअसल वीडियो में बुजुर्ग बिना हेलमेट के रास्ते से गुजरते हैं और तभी उनकी मुलाकात टीएसआई रुद्र प्रताप से होती है। रुद्र प्रताप बुजुर्ग से कहते हैं रमजान के महीने में मैं आपको एक भेंट दूंगा और आपको वादा करना होगा की रमजान के महीने में जो आप वादा करेंगे उसे तोड़ेंगे नहीं। जैसे ही बुजुर्ग हामी भरते हैं वैसे ही रुद्र प्रताप कहते हैं हम आपको हेलमेट देंगे और आपको प्रॉमिस करना है कि आपको हेलमेट लगा करके ही निकालना है।



लोगों ने किया तारीफ 
टीएसआई रुद्र प्रताप के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर अब तक 1.8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं रुद्र प्रताप का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे ही ट्रेफिक अवेयरनेस वाले वीडियो से भरा हुआ है और उनके इस काम को लोग बहुत अप्रिशिएट करते हैं। एक यूजर ने लिखा ज्यादा नहीं सिर्फ 5% पुलिस वाले ऐसे हो जाए तो देश में बहुत खुशियां आ जाएंगे। एक दूसरे यूज़र ने लिखा ऐसे पुलिस वालों के लिए सम्मान। वीडियो को 256000 लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़े

यात्रिगढ़ कृपया ध्यान दें.. लखनऊ से पपीता चलकर महाराजगंज पहुंच गया है...