कभी-कभी इंसान की चाह उसपर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक बुजुर्ग शख्स के साथ। जो लोगों को नग्न देखने के लिए मैजिकल मिरर खरीदना चाहते हैं लेकिन ये सपना उनका ही नुकसान करा गया।
वायरल डेस्क। जिंदगी में इंसान कभी न कभी सोचता है कि काश उसके पास ऐसा कोई शीशा होता जिससे वे अपना भविष्य देख सकता। अगर भविष्य नहीं तो शीशे के उस पर एक नई दुनिया बना सके। खैर ये सारे हमारे दिमाग खयालात हैं जो कभी सच नहीं हो सकते लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सपनों की दुनिया में रहते हैं और उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से। जहां एक शख्स को लोगों को न्यूड देखने की लालसा ने ठगी शिकार बनवा दिया।
मैजिकल मिरर ने बुजुर्ग को फंसाया
दरअसल, कानपुर के एक बुजुर्ग शख्स को एक ऐसा मैजिकल मिरर चाहिए था जिससे वह लोगों को न्यूड देख सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग का नाम अविनाश कुमार शुक्ला है। उनके साथ जादुई आइने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने बुजुर्ग को यह कहकर झांसे में लिया कि वह इस आईने की मदद से किसी को भी नग्न देख सकते हैं।
नासा के अधिकारी होने का दिया झांसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, ठगों ने बुजुर्ग को बार-बार ये बताकर झांसे में लिया कि इस मैजिकल मिरर का यूज अमेरिका में नासा के अधिकारियों ने किया था। आरोपियों ने खुद को सिंगापुर की एक कंपनी का कर्मचारी बताया था और बुजुर्ग के सामने दो करोड़ में मैजिकल मिरर बेचने की पेशकश की थी।
मैजिकल मिरर खरीदने भुवनेश्वर गया बुजुर्ग
शातिरों ने पूरी प्लानिंग के साथ बुजुर्ग को मिरर हैंडओवर करने के लिए भुवनेश्वर बुलाया। दोनों पक्षों ने एक होटल में मुलाकात की। जिसके बाद आरोपियों ने उसे एक मिरर दिया। हालांकि जब मैजिकल मिरर ठगों के दावों पर खरा नहीं उतरा को बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वह पहले ही 9 लाख रुपए का भुगतान कर चुके थे। बुजुर्ग ने पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तीन ठगों को ओडिशा से गिरफ्तार किया। जिनके पास से नकदी, कार समेत कई फर्जी अग्रीमेंट डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए।
ये भी पढ़ें- पैरों में लोहे का ताला-हाथों में जंजीर, यहां मिले 'वैम्पायर चाइल्ड' के अवशेष
Last Updated Aug 18, 2023, 7:10 PM IST