वायरल डेस्क। हर कोई जिंदगी में बेशुमार दौलत का मालिक बनना चाहता है। लोग इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। सबका सपना होता कि उसके पास इतना पैसा हो कि उसे किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े और वो जो चाहे वो खरीद सके और लग्जरी लाइफ जी सकें। आप भी सोच रहें आखिर ये सब मैं आपको क्यों बता रही हूं? अगर मैं आपसे कंहू दुनिया में एक महिला ऐसी भी है जिसके पास संपत्ति इतनी की कई घर खरीद ले लेकिन पैसे बचाने की आदत में वो इतना मशगूल है कि खाने की जगह वो कैट फूड खाती है तो आप क्या रिएक्शन देंगे। 

बेहद कंजूस है ये करोड़पति महिला

दरअसल, अमेरिका के लॉस वेगास में रहने वाली एमी एलिजाबेथ (aimee elizabeth) करोड़ों की मालिक हैं। वे इतने पैसे से कुछ भी कर सकती हैं लेकिन उनकी आदतों ने एलिजाबेथ को दुनिया का सबसे सस्ता करोड़पति का तमगा दे दिया है। एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू में एमी ने बताया कि उन्हें फिजूलखर्ची बिल्कुल पसंद नहीं। वे पैसे बचाने के लिए ह्यूमन फूड नहीं बल्कि कैट फूड खाती हैं और अपने दोस्तों को भी खिलाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमी 50 करोड़ की मालिकन हैं। 

खर्चे कम कर करती हैं 1 करोड़ से ज्यादा सेविंग

एलिजाबेथ महीने में 72 हजार रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करती और ना ही नया सामान लेती हैं। ऐसा करने से वह हर रोज 80 डॉलर बचाती हैं। वहीं वह कहती हैं कि मेरे आदतें लोगों को अजीब लगती हैं लेकिन उन्हें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें,एमी के आलीशान बंगले में रहती हैं। जो उन्हें तलाक के बाद पति से मिला था। 

ये भी पढ़ें- चांद की जगह जहन्नुम पहुंचा पाकिस्तान ! Video देख नहीं रुकेगी हंसी