बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने इंडस्ट्री में बहुत जल्दी अपना नाम बनाया है। उनके फैंस भी बेहद ज्यादा है जिसके चलते वह अक्सर चर्चा में बनी रहती है।

इन दिनों दिशा अपनी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह भी सुपरस्टार सलमान खान के साथ लीड रोल में हैं। फिल्म 5 जून को रिलीज हो चुकी है और ऐसे में जब दिशा के फैंस फिल्म देखने थिएटर में पहुंचे तो फिल्म में दिशा की बेहतरीन एक्टिंग और डांस देखकर फैंस बेकाबू हो गए। इस दौरान का वीडियो दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि दिशा का गाना 'स्लो मोशन' जैसे ही स्क्रीन पर आता है तो फैंस अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाते और पूरे थिएटर में डांस करना शुरु कर देते हैं। 

View post on Instagram
 

बता दें फिल्म 'भारत' ने अपने ओपनिंग डे पर ही काफी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। और अब तक फिल्म ने 73.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़िए-सलमान की फिल्म 'भारत' को देश वासी दे रहे हैं खूब प्यार, कमाई का आंकड़ा तीसरे दिन होगा सौ करोड़ के पार

फिल्म को रिलीज हुए अभी 2 दिन ही हुए है और ऐसे में फिल्म की इतनी कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलीज के तीसरे दिन (7 जून) ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।