हाल ही में ईशा देओल (Esha deol) की पति भरत से अलगांव की खबरों ने लोगों को चौंका दिया था। ईशा ने तलाक की खबरों के बीच पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है। 

मनोरंजन। ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी की तलाक की खबरों के बारे में कुछ ही दिन पहले लोगों को जानकारी मिली थी। उसके बाद से एक्ट्रेस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। कुछ दिन पहले ईशा एयरपोर्ट में नज़र आई थी। जब उनसे पैपराजी ने हाल पूछे तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं ठीक हूं। पहली बार एक्ट्रेस की ओर से एक पोस्ट शेयर की गई है। पोस्ट पढ़कर लग रहा है कि ईशा अपने दर्द को बयां करने की कोशिश कर रही हैं। 

12 साल की शादी टूटने का दुख

View post on Instagram

ईशा और भरत एक-दूसरे के साथ 12 साल तक रहे। अब जबकि दोनों अलग हो गए हैं तो ऐसे में एक्ट्रेस का दुखी होना लाजमी है। ईशा देओल ने इस्टाग्राम पोस्ट कर लिखा कि "चाहे कितना भी अंधेरा क्यों न हो जाए, सूरज जरूर उगेगा।" उनकी पोस्ट से जहां एक ओर दुख साफ झलक रहा है वहीं दूसरी ओर एक उम्मीद की किरन भी दिख रही है। ईशा ने फोटो में वाइट कलर की हैट और ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है।

हेमा कर रही हैं पूरा सपोर्ट

ईशा को घरवालों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। मीडिया की ओर खबर आई थी कि पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी भरत से तलाक ले। बताया जा रहा है कि ईशा और भरत ने आपसी रजामंदी से ये फैसला लिया है। ईशा की दुख की घड़ी में मां हेमा मालिनी उनके साथ खड़ी हैं। ईशा देओल फिलहाल अपनी दो बेटियो के साथ रह रही है। उनका तलाक कब तक होगा, इस बारे में अभी जानकारी नई आई है।

ये भी पढ़ें:जेनेलिया डिसूजा के इस लुक का तो कोई भी हो सकता है दीवाना......
एक्ट्रेस तृषा का इन विवादों से रहा है नाता, नहाने के वीडियो से लेकर अफेयर तक ये हैं बड़े विवाद!...