मनोरंजन।  90 के दशक में ज्यादातर बच्चों के मनोरंजन का माध्यम दूरदर्शन ही हुआ करता था। उस दौर में बहुत से सीरियल और एड थे जो आज भी लोगों के दिमाग में छाए हुए हैं। उसी समय एक शो बहुत फेमस हुआ था जिसका नाम था 'उड़ान'। लोकप्रिय धारावाहिक उड़ान की लीड रोल कविता चौधरी का गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आइए जानते हैं कविता चौधरी की एक्टिंग और निर्देशन से संबंधित अहम बातें।

कविता ने बहन से इंस्पायर होकर बनाया था शो उड़ान

कविता चौधरी ने उड़ान शो को अपनी बहन से इंस्पायर होकर बनाया था। उन्होंने शो में आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह का रोल निभाया था। कविता की बहन कंचन चौधीर भट्टाचार्य भी पुलिस ऑफिसर थी। उनका किरदार शो में संघर्ष करते दिखाई देता है। उड़ान शो दूरदर्शन में 1989 और 1991 के बीच प्रसारित हुआ। 1980 और 1990 के बीच कविता के बीच कविता कई टीवी शो में दिखाई दी। उनके काम को पहचान शो उड़ान से मिली। उन्होंने कुछ सीरियल्स जैसे कि आईपीएस डायरीज़,योर ऑनर,अपराधी कौन आदि में भी काम किया।

इंटेलिजेंट हाउसवाइफ का चेहरा थीं कविता चौधरी

 

1990 के दशक में आने वाले एड अक्सर अपनी अलग ही छाप छोड़ गए है। उन्हीं में एक एड कविता चौधरी का भी था। उन्होंने डिटर्जेंट विज्ञापन में इंटेलिजेंट हाउसवाइफ की भूमिका निभाई थी जो पैस खर्च कर सही प्रोडक्ट का चुनाव करती है। एड में उनका नाम ललिता जी था।

स्मृति ईरानी ने की थी तारीफ

दूरदर्श ने कोरोना काल में उड़ान शो को दोबारा टेलीकास्ट किया था। इस शो में के बारे में केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि उड़ान मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं है बल्कि मुझे मुश्किल हालातों से बाहर निकालने में मददगार साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें: बिजनेस मीटिंग से शुरू हुई थी इस एक्ट्रेस और टेनिस प्लेयर की लव स्टोरी, अचानक ही कर दिया था प्रपोज...