प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का किरदार कौन निभाएगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में पीएम का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस बात का खुलासा हुआ था कि पीएम की पत्नी जसोदाबेन का किरदार अभिनेत्री बरखा बिष्ट निभाएंगी।
यह भी पढ़िए-पीएम मोदी की बायोपिक में जसोदाबेन का किरदार निभाएगी ये अभिनेत्री
अब इंतजार था तो यह जानने का की पीएम मोदी के सबसे करीबी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का किरदार कौन निभाएगा? तो बता दें इस बात का भी खुलासा हो गया है, फिल्म में अमित शाह का किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभाते दिखाईं देंगे। इनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि पीएम मोदी की बायोपिक में मनोज जोशी अमित शाह के रोल में नजर आएंगे। उन्होंने मनोज जोशी की तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो अमित शाह के लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक भी बना चुके हैं। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं और फैंस की उम्मीदों पर भी खरी उतरीं।
बता दें कि फिल्म को सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह प्रोड्यूसर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।