ओडिशा में आए फानी तुफान की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। इस तुफान में वहां रह रहे लोगों के घर तक तबाह हो गए। लोगों की जिंदगी में इस तुफान से उथल-पुथल मच गई है। 

इस हादसे से काफी लोग दुखी हैं वहीं बॉलीवुड सेलेब्स को भी इस खबर से काफी आहत पहुंची हैं। ऐसे में हाल ही में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लोगों से ‘सीएम रिलीफ फंड’ में डोनेशन देने का आग्रह किया था। केवल अमिताभ ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने यह अपील की है। 

इस बीच खबर आई है कि अक्षय कुमार ने ‘सीएम रिलीफ फंड’ में एक करोड़ रुपये दान किए हैं। ताकी ओडिशा में ‘फानी’ से पीड़ित लोगों की मदद हो सके। 

यह भी पढ़िए-नागरिकता से विवाद में घिरे अक्षय कुमार के बचाव में अनुपम खेर आए सामने

बता दें लोगसभा चुनावों में वोट न देने की वजह से अक्षय कुमार को लोग द्वारा लगातार ट्रोल किया जा रहा था। उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। साथी उनको के प्रति झूठा प्यार दिखाने वाला व्यक्ति कहा जा रहा था। लेकिन अक्षय ने ओडिशा में 1 करोड़ रुपये देकर उन सभी लोगों का मुह बंद कर दिया है जो उन्हें भला बुरा कह रहे थे।

बता दें यह पहली दफा नहीं है जब अक्षय ने इतनी राशी दान की हो। इससे पहले उन्होंने केरल बाढ़ और चेन्नई बाढ़ प्रभावितों के लिए भी सहयोग किया था। अक्षय कुमार ने ‘भारत का वीर’ के जरिए भारतीय सेना में शहीद हुए परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपए का सहयोग किया था।