महाराष्ट्र अभी भी कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केन्द्र बना हुआ है। वहीं मुंबई एपिसेंटर के तौर पर उभरी है। राज्य में कोरोना वायरस के 1666 मामले दर्ज किए हैं। राज्य में शुक्रवार को ही 132 कोरोनोवायरस के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई में 72, मालेगांव पाँच, ठाणे चार, पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो और कल्याण डोंबिवली, पालघर, नाशिक ग्रामीण, नाशिक शहर, अहमदनगर, पिंपल चिंचवाड़ और वसई विरार से एक-एक मामला सामने आए है। राज्य में अभी तक 110 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।