असल में पिछले कुछ सालों से मेट्रो को भी अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत होने लगी है। फिलहाल सीआईएसएफ के जवान दिल्ली मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था देखते हैं। लेकिन इस डॉग के मिल जाने से सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। क्योंकि इस प्रजाति के डॉग से दुश्मनों का बचना मुश्किल होता है। क्योंकि इनकी सुंघने में शक्ति काफी होती है। नेवी सील ने बेल्जियम की प्रजाति बेल्जियन मेलिनॉयस के कुत्तों का इस्तेमाल 'ऑपरेशन नैप्च्यून स्पीयर' में किया था।