नैरोबी-- केन्या ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने एक होटल एवं कार्यालय परिसर पर हुए आतंकी हमले को 20 घंटे के अभियान के बाद खत्म कर दिया है। इस हमले में 14 लोगों की मौत हुई है जबकि सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया है। हमले में शामिल सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से संबंधित समूह अल-शबाब ने ली है। अल शबाब ने 2011 में केन्या द्वारा सोमालिया में सैनिक भेजने के खिलाफ बदला लेने का संकल्प लिया हुआ है। इस परिसर में एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया था जबकि अन्य की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो रही थी। इस परिसर में एक डूसिट डी2 नाम का होटल, बार, रेस्तरां, बैंक तथा दफ्तर हैं।

केन्या के पुलिस प्रमुख जोसेफ बोइनेट ने एएफपी से कहा, ‘‘ पांच आतंकवादी थे और सभी को मार गिराया गया है।’’ इस हमले ने 2013 में वेस्टगेट मॉल पर हुए हमले की यादों को ताजा कर दिया है, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भी अल शबाब ने ही ली थी।

केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि ड्यूसिट होटल परिसर में आतंकियों के खिलाफ चला अभियान खत्म हो गया है। सभी आतंकवादी मारे जा चुके हैं। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।" 

केन्या के रेड क्रॉस ने बताया कि हमले में कम से कम 30 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपराधिक जांच के निदेशक जॉर्ज किनाती ने एएफपी को बताया कि दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।