अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस हमलें में कम से कम 29 बच्चों की मौत हो गई है। हमला सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने किया है।

हमले पर सफाई देते हुए सउदी सैन्यगठबंधन ने कहा कि उसने हमले में हुती विद्रोहियों को निशाना बनाया है और यह हमला सऊदी शहर जिजान में मिसाइल हमले का बदला है।

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने कहा कि हुती के गढ़ सादा में बच्चों से भरी बस हमले की चपेट में आ गई जिससे दर्जनों बच्चे हताहत हो गये।

जिस समय यह हमला हुआ उस समय बस यमन के शाद इलाक़े के दहयान बाज़ार से गुजर रही थी।


हमले के बाद यमन के हुती विद्रोही समूह ने बताया कि इस हमले में हमले में 43 लोगों की मौत हो गई है जिसमें ज्यादातर की उम्र 10 साल से कम है।