अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मंजीत सिंह जीके पर अमेरिका में हमला हुआ है। हमलावरों ने मंजीत सिंह को बुरी तरह पीटा है और उनके चेहरे पर कालिख पोत दी है।
मंजीत सिंह जीके पर हमला अमेरिका कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे के बाहर हुआ है। हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH: Akali Dal leader & Delhi Sikh Gurdwara Management Committee member Manjeet Singh GK attacked, face blackened outside a Gurdwara in California. 3 people have been arrested in connection with the attack. #USA (25.08.18) pic.twitter.com/HdhnlJn8zP
— ANI (@ANI) August 26, 2018
अपने ऊपर हुए हमले के बाद अकाली नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो ऐसी कायराना हरकतों से डरने वाले नहीं हैं।
I was attacked by more than 20 people, these people have not even kept the dignity of a Gurdwara. I told my aides to not say a word and maintain peace. We will not be cowed down by all this: Manjeet Singh,GK,Akali Dal leader in California pic.twitter.com/fMFtLekRUp
— ANI (@ANI) August 26, 2018
“मेरे ऊपर 20 से ज्यादा लोगों ने हमला किया, उन्हें पवित्र गुरुद्वारे के मान का भी लिहाज़ नहीं था। मैंने अपने सहयोगियों से शांति बनाए रखने की बात कही है। ऐसे कायराना हरकतों से हम भयभीत होने वाले नहीं हैं।“ डीजीएमसी अध्यक्ष ने हमले के बाद ये प्रतिक्रिया दी है।
हफ्ते भर के भीतर मंजीत सिंह जीके पर अमेरिका में ये दूसरा हमला है। इसी महीने के 21 तारीख को मंजीत पर न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया था।
मंजीत सिंह जीके ने तब दावा किया था कि उनके और उनके परिवार के ऊपर हमला हुआ था। न्यूयॉर्क में ये हमला एक टीवी स्ट्यूडियो के बाहर हुआ था।
21 तारीख को हुए हमले के बाद मंजीत सिंह जीके ने ट्वीटर पर वीडियों पोस्ट करते हुए कहा था कि ये हमले उन्हें नहीं डराएंगे और वो अपनी अंतिम सांस तक मानवता की सेवा की राह पर चलते रहेंगे।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:07 AM IST