मंजीत सिंह जीके पर हमला अमेरिका कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे के बाहर हुआ है। हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


अपने ऊपर हुए हमले के बाद अकाली नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो ऐसी कायराना हरकतों से डरने वाले नहीं हैं।


“मेरे ऊपर 20 से ज्यादा लोगों ने हमला किया, उन्हें पवित्र गुरुद्वारे के मान का भी लिहाज़ नहीं था। मैंने अपने सहयोगियों से शांति बनाए रखने की बात कही है। ऐसे कायराना हरकतों से हम भयभीत होने वाले नहीं हैं।“ डीजीएमसी अध्यक्ष ने हमले के बाद ये प्रतिक्रिया दी है।


हफ्ते भर के भीतर मंजीत सिंह जीके पर अमेरिका में ये दूसरा हमला है। इसी महीने के 21 तारीख को मंजीत पर न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया था।


मंजीत सिंह जीके ने तब दावा किया था कि उनके और उनके परिवार के ऊपर हमला हुआ था। न्यूयॉर्क में ये हमला एक टीवी स्ट्यूडियो के बाहर हुआ था।


21 तारीख को हुए हमले के बाद मंजीत सिंह जीके ने ट्वीटर पर वीडियों पोस्ट करते हुए कहा था कि ये हमले उन्हें नहीं डराएंगे और वो अपनी अंतिम सांस तक मानवता की सेवा की राह पर चलते रहेंगे।