पाकिस्तान में हमलों की कड़ी निंदा करते हुए राज्य विभाग की  प्रवक्ता हीदर नऊर्ट ने कल अपने बयान में कहा की,"ये हमले पाकिस्तानी लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने और डराने का प्रयास है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है और घायल लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने  की आशा करते हैं"

उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में पाकिस्तान और दक्षिण एशिया क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े रहेंगे। धमाकों में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता नवाबजादा सिराज रईसानी सहित 133 लोग मारे गए हैं और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। आत्मघाती विस्फोट बलूचिस्तान में मस्तंग और खैबर पख्तुनख्वा में अलग-अलग चुनाव रैलियों में  25 जुलाई को होने वाले  चुनाव से पहले किये गए हैं। सोमवार को भी पेशावर शहर में हो रही चुनावी बैठक में एक आत्मघाती हमलावर ने आवामी नेशनल पार्टी के नेता हारून बिलौर के साथ 19 लोगो की हत्या कर दी थी।  7 जुलाई को मुत्तहिदा मज़लिस-ए-आलम के एक काफ़िले में हमले के दौरान बन्नु में 7  लोग घायल हो गए थे।