नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बार फिर से मजाक उड़ रहा है। क्योंकि उन्होंने इस बार ऐसा झूठ बोला है, जो कि तुरंत पकड़ लिया गया। इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान के समर्थन के लिए दुनिया के 58 देशों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने बकायदा ट्विट करके इस बात की जानकारी दी कि पाकिस्तान को 58 देशों ने समर्थन दिया है। इमरान ने अपने ट्विट में लिखा कि  'मैं उन 58 देशों की सराहना करता हूं जिन्होंने 10 सितंबर को मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान का साथ देकर विश्वसमुदाय की मांग को मजबूती दी कि भारत कश्मीर में बल प्रयोग रोके, प्रतिबंध हटाए, कश्मीरियों के अधिकारों की रक्षा हो और संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का समाधान किया जाए।'

जाहिर सी बात है कि इमरान खान का झूठ पकड़ लिया गया। क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में मात्र 47 ही देश हैं जबकि इमरान खान ने इससे 11 ज्यादा यानी 58 देशों के समर्थन का दावा किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान की जमकर खिल्ली उड़ी। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इमरान खान के इस झूठे दावे पर संज्ञान लिया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार ने इमरान खान के झूठे दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'यह पाकिस्तान ही बता सकता है कि जब कुछ 47 ही देश मानवाधिकार परिषद में हैं तो उन्हें 60 देशों ने कैसे समर्थन दे दिया। अगर उन्हें कोई समर्थन मिला होता तो आपको पता चल चुका होता, क्योंकि वो UNHRC की कोई गुप्त बैठक नहीं थी। जहां तक मैंने जॉइंट स्टेटमेंट के बारे में सुना है, जिसकी सूची वो जारी करने वाले हैं ये दावा करते हुए कि उन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया। मुझे लगता है कि आपको इसके बारे में उन्हीं से पूछना होगा। हमारे पास ऐसी कोई सूची नहीं है। आपको यह समझना होगा कि UNHRC में भारत और पाकिस्तान सहित कुल 47 सदस्य देश हैं। वो 60 का दावा कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने तय संख्या को भी पार कर लिया है। इस वक्त उनकी हालत ऐसी है जिसमें वो पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इसी वजह से इस तरह के झूठे दावे कर रहे हैं।'