काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ यह बम विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल से काफी दूर की भी इमारतों के शीशे टूटकर बिखर गए। यहां के आसमान में देर तक धुएं के  बादल छाए रहे। 

यह विस्फोट काबुल के पुलिस डिस्ट्रिक्ट-6 में हुआ। यह धमाका बुधवार की सुबह स्थानीय समय के मुताबिक नौ बजे हुआ, जब सड़कों पर लोगों की उतनी ज्यादा आवाजाही नहीं थी। घटनास्थल मुख्य शहर से दूर पश्चिमी इलाके में है। 

यह विस्फोट एक कार के जरिए कराया गया। आतंकवादी इस कार को लेकर पुलिस हेडक्वार्टर के पास जाना चाहते थे। लेकिन जब चेक प्वाइंट पर उनकी कार रोक ली गई, तो उन्होंने विस्फोट से इसे उड़ा दिया। 

पहले ये कहा जा रहा था कि इस विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की है। लेकिन बाद में अफगानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री नुसरत फहीमी ने इस अफवाह का खंडन किया और बताया कि किसी तरह की गोलीबारी नहीं की गई है। इस धमाके में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं। 

इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। लेकिन एक ही रात पहले अफगान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने पर कार्रवाई की थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह हमला उसी कार्रवाई के विरोध स्वरुप किया गया। 

अफगानिस्तान में शांति की कोशिशें लगातार जारी हैं। अभी दो दिन पहले कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के एक गुट के साथ संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्‍माय खलीलजाद की 8वें चरण की वार्ता संपन्‍न हुई। इस वार्ता को बेहद सकारात्मक बताया जा रहा था।