यह पुरुस्कार अमेरिका में किसी भी असैनिक नागरिक को दिया गया सर्वोच्च अवार्ड होता है। यह अवार्ड उन नागरिको को दिया जाता है जिन्होंने ने देश की राष्ट्रहित में बेहतरीन योगदान दिया हो, साथ ही साथ विश्व शांति, संस्कृति जैसे क्षेत्र में सार्वजनिक या निजी उपलब्धि हासिल की हो जिससे देश का मान बड़ा हो।
विश्व प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाइट हाउस में एक समारोह में वुड्स को इस पुरुस्कार से नवाज़ा| टाइगर वुड्स ने हाल ही में अपने करियर का पांचवा मास्टर टूर्नामेंट जीता है |
यह पुरुस्कार अमेरिका में किसी भी असैनिक नागरिक को दिया गया सर्वोच्च अवार्ड होता है | यह अवार्ड उन नागरिको को दिया जाता है जिन्होंने ने देश की राष्ट्रहित में बेहतरीन योगदान दिया हो, साथ ही साथ विश्व शांति, संस्कृति जैसे क्षेत्र में सार्वजनिक या निजी उपलब्धि हासिल की हो जिससे देश का मान बड़ा हो|
डोनाल्ड ट्रम्प ने इस समारोह में अपने भाषण के दौरान टाइगर वुड्स की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धि और क्षमता को भी सराहा |
ट्रम्प ने कहा की टाइगर एक अमेरिका की प्रतिष्ठा का विश्व प्रसिद्ध प्रतीक हैं | और साथ ही साथ वो कई युवाओं के आदर्श भी हैं जिनसे युवा सीख लेते हैं |
ट्रम्प ने वुड्स को सराहते हुए उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कठिनाओं और मुश्किल घड़िओं का भी ज़िक्र किया और कहा की जिस तरह से उन्होंने ने इन कठिनाओं का मुकाबला किया है वो उनकी महानता का दर्शाता है |
US President #DonaldTrump awards #TigerWoods with a Presidential Medal of Freedom, the nation's highest civilian honor, in the White House's Rose Garden. pic.twitter.com/c5gx6IxWUW
— Global Analytica (@AnalyticaGlobal) May 7, 2019
अवार्ड लेने के बाद टाइगर वुड्स भावुक हो गए और उन्होंने अपने चाहने वालो का धन्यवाद् किया जो उनकी हर सुख-दुःख की घडी में उनके साथ खड़े रहे |
इस मौके पर टाइगर वुड्स की माँ और उनके दो बच्चे भी मौजूद थे |
2009 में टाइगर वुड्स पर उनकी पत्नी ने कई महिलाओं से नाजायज़ सम्बन्ध होने का आरोप लगाया था जिसके बाद कई और महिलाओ ने भी इस बात की पुष्टि की थी | जिससे टाइगर वुड्स के निजी जीवन और करियर पर काफी असर पड़ा था |
Last Updated May 7, 2019, 11:21 AM IST