वाशिंगटन— अमेरिकी डीसी सर्किट अपील अदालत में कावानाह की जगह एक भारतीय-अमेरिकी महिला लेने जा रहीं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने डीसी सर्किट अपील अदालत में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ब्रेट कावानाह की जगह लेने के लिये भारतीय-अमेरिकी नेओमी राव को नामित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह विलक्षण हैं। वह उत्कृष्ट व्यक्ति हैं।’’ 

अमेरिका की डीसी सर्किट अपील अदालत को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के बाद सबसे शक्तिशाली माना जाता है। इस संबंध में व्हाइट हाउस आज को औपचारिक घोषणा कर सकता है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीपावली के जश्न के दौरान मंगलवार को कहा, ‘‘मैंने जस्टिस ब्रेट कावानाह की जगह अभी-अभी नेओमी को डीसी सर्किट अपील अदालत के लिये नामित किया।’’ 
राव ने अमेरिका की शक्तिशाली अदालत के लिये नामित कर स्वयं पर ‘भरोसा’ जताने के लिये राष्ट्रपति के प्रति आभार प्रकट किया।

सीनेट से पुष्टि होने पर डीसी सर्किट अपील अदालत में श्री श्रीनिवासन के बाद 45 वर्षीय राव दूसरी भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश होंगी। डीसी सर्किट अपील अदालत के पास महत्वपूर्ण नियामक, राष्ट्रीय सुरक्षा और शक्तियों के पृथक्करण जैसे विषयों पर सुनवाई करने का अधिकार है।

राव फिलहाल सूचना एवं विनियामक मामलों के कार्यालय (ओआईआरए) में प्रशासक हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीपावली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सिंह सरना की मौजूदगी में यह घोषणा की।