संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के टेक्सस प्रांत में एक बार फिर से गोली चलाने की घटना सामने आई है। यहां के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी की गई है। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 26 लोग जख्मी हुए हैं। अभी गोलीबारी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पूरे इलाके के अमेरिकी सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।
अल पासो: अमेरिका के टेक्सस प्रांत के अल पासो शहर का वॉल मार्ट स्टोर अचानक गोलीबारी से पूरी तरह दहल गया। यहां एक आदमी अचानक अपनी रायफल से गोलियां चलाने लगा। जिसकी वजह से यहां भगदड़ मच गई।
सुबह ही कर दिया हत्याकांड
अमेरिकी समय के मुताबिक यह घटना सुबह 10 बजे की है। इस घटना के तुरंत बाद एफबीआई और स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। तीन व्यावसायिक इमारतों को गोलीबारी के कारण बंद रखा गया है।
गोलीबारी के बाद तुरंत ही लोगों को हॉकिन्स और गेटवे ईस्ट क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया। गोलीबारी वॉलमार्ट के बाहर से शुरू हुई थी। हमलावर के अंदर घुसते ही वॉलमार्ट में अफरातफरी मच गई। हमलावर के डर से लोग स्टोर की अलमारियों में छिपने लगे थे।
पैट्रिक क्रुसियस है हमलावर का नाम
चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था। जिसकी वजह से दूर से ऐसा लग रहा था जैसे मॉल में आतिशबाजी का कार्यक्रम चल रहा हो। गोली चलाने वाले ने गहरे रंग की कार्गो पैंट, काले रंग की टी-शर्ट पहन रखा था। वह छह फुट से मात्र दो इंच कम ऊंचाई का था। वह मॉल में घुसते हुए इस तरह गोलियां चला रहा था,जैसे सबको मार डालना चाहता हो।
अमरीकी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हमलावर का नाम पैट्रिक क्रुसियस बताया जा रहा है। उसकी उम्र 21 वर्ष है और वह डलास इलाके का निवासी बताया जा रहा है.
टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक के मुताबिक इस गोलीबारी में 20 लोगों की मौत हुई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर किया है।
कई बार हो चुकी है गोलीबारी
यह अमेरिका में वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी गोलीबारी की घटना है। पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया के गिलरॉय में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में फायरिंग हुई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले जून के आखिरी हफ्ते में भी टेक्सास में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं। डलास स्ट्रिप क्लब के बाहर एक 28 वर्षीय व्यक्ति को इरादतन गोली मार दी गई थी।
Terrible shootings in ElPaso, Texas. Reports are very bad, many killed. Working with State and Local authorities, and Law Enforcement. Spoke to Governor to pledge total support of Federal Government. God be with you all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 3, 2019
Last Updated Aug 4, 2019, 7:34 AM IST