पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर के मामले में भारत की संसद की कार्यवाही से इतने खफा हैं कि वह कई बार युद्ध की धमकी दे चुके हैं। लेकिन इस बार तो सारी हदें पार करते हुए उन्होंने साफ तौर पर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली।
नई दिल्ली: इमरान खान ने फिर से भारत को युद्ध की धमकी दी है और वह भी सामान्य नहीं बल्कि परमाणु युद्ध की। इमरान ख़ान अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू दे रहे थे।
इस दौरान इमरान ने कहा कि 'भारत से बात करने का कोई मतलब नहीं है मैंने सब कुछ कर लिया है अब जब मैं भी पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि शांति और संवाद के लिए मैं जो कुछ भी कर रहा था उसे तुष्टीकरण माना गया'।
लेकिन इमरान इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने किसी तरह की सैन्य कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ करने को सोचा तो पाकिस्तान इसका जवाब देने के लिए मजबूर हो जाएगा।
इमरान खान ने न्यूयॉर्क टाइम्स के सामने यह भी शक जाहिर किया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाई को सही ठहराने के लिए कश्मीर में झूठा अभियान शुरू कर सकता है। उनका कहना था कि 'मेरी चिंता यह है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ तनाव बढ़ सकता है। यह दोनों परमाणु शक्ति संपन्न संपन्न देश हैं इस वजह से दुनियाभर के लिए यह तनाव खतरनाक हो सकता है।'
इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि कश्मीर पाकिस्तान के लिए सुरक्षा की पहली पंक्ति है।
मंगलवार को इमरान खान की अध्यक्षता में पाकिस्तान सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें यह फैसला किया गया कि अगले महीने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे तब उस दौरान पाकिस्तान कश्मीर की स्थिति को जोर-शोर से उठाएगा।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद परिषद यानी यूएनएचआरसी में उठाने की योजना बना रहा है। उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नॉर्वे की विदेश मंत्री आईने मेरी एरिकसन सोरिडे से फोन पर कश्मीर के मामले पर चर्चा की है।
Last Updated Aug 22, 2019, 2:43 PM IST