अर्जेंटीना में एक महिला पुलिस अफसर की बच्चों के अस्पताल में डयूटि लगी थी। जिसके दौरान वहां मौजूद बच्चों का ध्यान रखना था लेकिन जब वहां मौजूद एक बच्चा भूख के कारण रोने लगा तो उस महिला पुलिस ऑफिसर ने उस बच्चे को अपना दूध पिलाना शुरु कर दिया। दूध पीते ही बच्चा शांत हो गया। उस दौरान वहां मौजूद मार्कोस हेरेदिया नाम के व्यक्ति ने फोटो खिंच ली और अपने फेसबुक पर शेयर की। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

तस्वीर वायरल होने के बाद इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। यहां तक की इसके बाद उप राष्ट्रपति क्रिशियन रिटोंडो ने इस अफसर को बुलाया और उनको प्रमोट कर दिया गया। उनको पुलिस अफसर से सरजेंट बना दिया गया है। पुलिस अफसर का नाम लेस्टे जैकलीन अयाला बताया जा रहा है।

उप-राष्ट्रपति क्रिशियन रिटोंडो ने प्रमोशन का खुद ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'आज मैं सेलेस्टे से मिला, उनको प्रमोशन के बारे में बताया गया, मैं धन्यवाद देता हूं, कि उन्होंने बच्चे के प्रति प्यार दिखाया'।

पुलिस अफसर ने भी उस समय की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा- 'मैंने उस वक्त एक बार भी नहीं सोचा, उस वक्त मैं बच्चे को देखकर काफी दुखी थी।