माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स से उनकी संपत्त‍ि 55 अरब डॉलर ज्यादा है। इससे पहले वो दुनिया की सबसे धनी आदमी रहे हैं।
अमेजॉन प्राइम डे के 36 घंटे के समर सेल के दौरान हुई जबर्दस्त आमदनी से बेजोस की संपत्त‍ि काफी बढ़ गई। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को सुबह 11.10 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 1,825.73 डॉलर तक पहुंच गई। इस तरह साल 2018 में कंपनी के शेयर की कीमत 56 फीसदी तक बढ़ चुकी है और जेफ बेजोस का नेटवर्थ बढ़कर 150.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
बता दें कि 1999 में बिल गेट्स की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार हो गई थी जिसकी मंहगाई के लिहाज़ से वर्तमान कीमत 149 अरब डॉलर बताई गई है। एक तथ्य ये भी है कि बिल गेट्स ने अगर अपनी संपत्त‍ि का बड़ा हिस्सा बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान न किया होता तो उनकी भी संपत्त‍ि 150 अरब डॉलर से ज्यादा होती।
दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि जितनी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति है उससे ज्यादा एक साल में जेफ बेसोज की एक साल में बढ़ी है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है जबकि बेजोस की संपत्ति एक साल में 52 अरब डॉलर बढ़ी है। हाल में ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स भी बने हैं।