नई दिल्ली: खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान भारत में आतंकवादी घटनाओं की झड़ी लगाने की साजिश रच रहा है। इसके लिए वह अफगान लड़ाकों की मदद ले सकता है। पाकिस्तान गुस्से से बौखलाते हुए भारत से बदला लेने की फिराक में है। 

पाकिस्तानी सेना और आईएसआई इस बात से बेहद नाराज हैं कि कश्मीर में उनकी मर्जी के मुताबिक कश्मीरी जनता भारत के खिलाफ खूनी संघर्ष नहीं कर रही है। इसलिए वह अब इस जंग में अफगानिस्तान से बुलाए आतंवादियों को झोंकने की खतरनाक योजना बना रहा है। 

खुफिया एजेंसियो को मिले इनपुट के मुताबिक ईद से लेकर जश्ने आजादी यानी 15 अगस्त तक बड़ी तबाही फैलाने की योजना बनाई जा रही है। आतंकी भारतीय प्रतिष्ठानों और विशेष तौर पर ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को तबाह करना चाहते हैं। 

खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक ईद पर वारदात करने का जिम्मा पाकिस्तान ने आईएसआईएस के ट्रेंड अफगान लड़ाकों को सौंपा है। पाकिस्तान अपने आंतकी नेटवर्क के जरिए भारत मे तबाही फैलाने के लिए अफगानिस्तान में आंतक फैला रहे लड़ाकों को बुलावा भेजा है। 

आतंकियों के आका पाकिस्तान का इरादा साफ है कि किसी भी तरह कहीं भी भारत में तबाही फैलाई जाए। अगर कश्मीर में सुरक्षा बलों की चौकसी से कामयाबी नहीं मिले तो पूर्वोत्तर में तबाही मचाई जाए और  ज्यादा से ज्यादा लोगों तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जाए। 

लेकिन भारत की खुफिया एजेन्सियां और पुलिस बल भी तैनात हैं जिससे आतंकियों की साजिश को कामयाब न होने दिया जा सके और मनोबल को तोड़ा जा सके। सीमा पर सेना के जवान बेहद चौकसी से पहरा दे रहे हैं। जल और वायुसेना चारो तरफ निगरानी में जुटी है। भारत की ताकत के सामने आतंकवादियों की क्षमता बौनी है। लेकिन सतर्कता बरतना आम आदमी की भी जिम्मेदारी है।