पाकिस्तान की आतंवादी नीतियों के कारण उसके अपने देशवासी भी उसकी इज्जत करने के लिए तैयार नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी को एक पाकिस्तानी नागरिक ने सार्वजनिक रुप से बहुत ज्यादा खरी खोटी सुनाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
न्यूयॉर्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कलई खुलकर सामने आ गई है। अपने आतंकी समर्थक रवैये के कारण पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का सम्मान गंवा चुका है और अब उसके नागरिक भी खुले तौर पर पाकिस्तान का अपमान करने पर आमादा हो गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली मलीहा लोधी को एक बेहद नाराज पाकिस्तानी नागरिक का सामना करना पड़ा है। उसने इतने कठोर अंदाज में मलीहा से प्रश्न किए कि उनसे कोई जवाब देते नहीं बना।
उस शख्स ने पाकिस्तान के पूरी नेता बिरादरी को चोर बताते हुए, उन सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अचानक हुए इस वाकये से स्तब्ध मलीहा लोधी उस शख्स की बात का कोई जवाब दिए बिना ही जल्दबाजी में वहां से चली गईं।
मलीहा लोधी और उस पाकिस्तानी शख्स के बीच कुछ इस अंदाज में तकरार हुई।
न्यूयॉर्क में मीडिया से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान लोधी के पास एक व्यक्ति आया, उसने तेज आवाज में कहा कि ‘मैं आप से एक सवाल करना चाहता हूं।’
इसपर मलीहा लोधी ने जवाब दिया कि उन्हें जो कहना था उन्होंने कह दिया है तब उसने जोर देकर कहा कि ‘आप अपनी बात ऐसे खत्म नहीं कर सकतीं, मेरे पास आप के लिए एक सवाल है।’
लोधी ने उस व्यक्ति से, जो पाकिस्तानी नागरिक होने का दावा कर रहा था, पूछा कि वह किस चैनल से है।
लेकिन उसने इसका जवाब देने की बजाए तेज आवाज में पूछा कि ‘आप बीते 10-15 सालों से क्या कर रही हैं? आप पाकिस्तान के लिए क्या कर रही हैं? मैं जानना चाहता हूं, इसलिए मैं सवाल करूंगा।’
इस पर लोधी ने कहा कि ‘मैं आपको उत्तर देने नहीं जा रही हूं।’
जिसपर वह शख्स और नाराज हो गया और कहने लगा कि ‘मैं सवाल करूंगा, अब इससे कोई भाग नहीं सकता...20 साल से आप लोग ऐसा कर रहे हैं, आप लोग चोर है।’
इसपर नाराज होकर मलीहा लोधी वहां से जाने लगीं। तब भी वह शख्स चुप नहीं हुआ।
उसने चिल्लाकर कहा, ‘आप लोग पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हैं।’