एयर नियूगिनी का बोइंग 737-800 विमान माइक्रोनेशिया में वेनो हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह गलती से आगे बढ़ गया और चुक झील में गिर कर आधा डूब गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ।

न्यूजीलैंड में सुदूर प्रशांत द्वीप पर एक यात्री विमान उतरते समय रनवे से आगे निकलते हुए एक झील में जा गिरा। डूब रहे विमान के यात्रियों को तैरकर अपनी जान बचानी पड़ी।

एयर नियूगिनी का बोइंग 737-800 विमान माइक्रोनेशिया में वेनो हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह गलती से आगे बढ़ गया और चुक झील में गिर कर आधा डूब गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ।

(फोटो - फेसबुक साभार)

कुछ ही मिनटों में स्थानीय लोगों ने छोटी नावें एकत्रित कीं और झील से 35 यात्रियों तथा 12 क्रू सदस्यों को निकाला। एयरलाइन ने बताया कि विमान में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं। उसने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘एयरलाइन हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा तथा तत्काल जरुरतें सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है।’ 

एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमान सेवा है। पापुआ न्यू गिनी के दुर्घटना जांच आयोग (एआईसी) ने कहा कि वह जांचकर्ताओं को वेनो भेजने की तैयारी कर रहा है।