ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 दिनों के दौरे पर अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं। वह भारतीय समय के मुताबिक कल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। लेकिन अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी लगातार काम पर जुटे हुए हैं। 

प्रधानमंत्री ने आज ह्यूस्टन में अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इस बैठक के बाद ऊर्जा क्षेत्र की दो कंपनियो तेलुरियन (अमेरिका) और पेट्रोनेट (भारत) के बीच पांच मिलियन टन एलएनजी का अनुबंध हुआ। 
इस बैठक में टेक्सास के ड्रिफ्टवुड में टेलूरियन और पेट्रोनेट कंपनी ने एकसाथ मिलकर इक्विटी निवेश के माध्यम से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के 50 लाख टन (5 मिलियन टन) तक उत्पादन को लेकर समझौता प्रस्ताव (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। टेल्यूरियन और पेट्रोनेट ने 31 मार्च 2020 तक इस समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है।

इस व्यापारिक समझौते के अतिरिक्त अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने कई भारतीय अमेरिकी समुदायों से भी मुलाकात की है। जिसमें कश्मीरी पंडित, सिख, और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। कश्मीरी समुदाय के लोगो ने तो कश्मीर की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पीएम मोदी के हाथ भी चूमे। उन्होंने सात लाख कश्मीरी समुदाय की तरफ से पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में बसे सिख समुदाय के लोगों के साथ भी मुलाकात की। सिख समुदाय ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। 

पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में बसे गुजराती मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। 


अमेरिका पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के फ्रैंकपर्ट में दो घंटे विश्राम के लिए रुके थे। अमेरिका पहुंचने पर भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर और अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन सिंगला भी मौजूद रहे। 

पीएम मोदी के कार्यक्रम हाउडी मोदी अब तक 50 हजार टिकट बिक चुके हैं। यह कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चलेगा।  इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे। 
अमेरिकी भारतीय समुदाय के लोग इस तीन घंटे के शो की तैयारी करने में व्यस्त है, जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे। ह्यूस्टन के 1,000 से ज्यादा गुजराती समारोह में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के पारंपरिक नृत्य 'डांडिया' की तैयारी कर रहे हैं।