ब्लास्ट चाबहार पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुआ है। ये ब्लास्ट एक कार में हुआ था, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड अटैक बताया जा रहा है। इस हमले में तीन लोगों की मौत के अलावा लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं।
नई दिल्ली-- ईरान के चाबहार शहर में आतंकी हमला हुआ है। भारत ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। चाबाहार पाकिस्तान सीमा से महज 90 किलोमीटर दूर है और इस शहर के पास ही भारत की मदद से चाबहार पोर्ट और औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है। हमले में स्थानीय आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है और यह भारत की तरफ से बनाए जा रहे पोर्ट से दूर है।
बताया जा रहा है कि, ये ब्लास्ट चाबहार पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुआ है। ये ब्लास्ट एक कार में हुआ था, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड अटैक बताया जा रहा है। इस हमले में तीन लोगों की मौत के अलावा लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे बेहद घृणास्पद हमला करार देते हुए कहा, ''भारत इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और ईरान की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है। हम घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुधार की कामना करते हैं। साथ ही जो लोग इस हमले में शामिल हैं उन्हें कानूनी सजा दिलाने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।''
MEA's Raveesh Kumar: India strongly condemns today's terrorist attack in Chabahar, Iran. We express condolences to the govt and people of Iran & families of victims. Perpetrators should be brought to justice expeditiously. There can be no justification for any act of terror. pic.twitter.com/gnmDpWt5Vv
— ANI (@ANI) December 6, 2018
चाबाहार में भारत पिछले चार वर्षों से एक पोर्ट बना रहा है। इस पोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय कंपनी को मिली है। यह पोर्ट पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है जिसका निर्माण चीन ने किया है। चाबहार को भारत का चीन को दिया गया जवाब के तौर पर देखा जाता है। भारत चाबहार से अफगानिस्तान तक सड़क बना रहा है और इस पर एक रेल मार्ग भी बनाने की योजना है।
Last Updated Dec 7, 2018, 10:14 AM IST