मैनचेस्टर शहर के बीचो-बीच बैठ कर दो महिलाओं ने अपने सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद उन्होंने जो करना शुरू किया उससे बाजार और आस-पास लोगों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई। 

यह दोनों महिलाएं अपने पूरे कपड़े उतार कर स्ट्रॉबेरी जैम लगा रही थीं। उनका कहना है कि यह एक कला है जो वह सबको दिखाना चाहती हैं।

शुरुआत में जब लोगों ने इन दोनों लड़कियों को अपने पूरे शरीर में जैम लगे हुए देखा तो दोनों ने एक दूसरे पर रोटी पोंछी और उसे खाने के लिए आगे बढ़ीं।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के अनुसार बुधवार को मार्केट स्ट्रीट में यह एक अजीब स्टंट "कलात्मक अभिव्यक्ति" का हिस्सा था।

एक ट्वीट में, अमरिका के बहुत बड़े बिजनेसमैन इंसप जॉन मिडलटन ने कहा है कि, "मुझे आशा है कि यह एक नए किस्म के सनकी क्रैज की शुरुआत नहीं होगी, जो फैलना शुरू कर दे।"

वहां मौजूद पैदल चलने वालों लोगों ने उन दो लड़कियों को देख कर चुटकुले तो मारे ही लेकिन सोशल मीडिया भी पर तस्वीरें शेयर कर के दोपहर के खाने के बारे में भी अनुमान लगाया।

एक शख्स का ट्वीट था, "हर दिन आपको बाजार में दो महिलाएं बिना कपड़ो के  सड़क पर अपने आप को जैम लगाती हुई नहीं दिख सकती।"

वहीं एक और ने कहा कि, "मैनचेस्टर में भयानक ट्रैफिक के मुद्दों का शारीरिक प्रदर्शन था- मानव जाम, इसे देखो! यह बहुत अच्छा है!"

बता दें महिलाओं के इस प्रदर्शन के थोड़ी देर बाद ही वहां पुलिस आ गई थी और दोनों महिलाओं का यह अजीब स्टंट बंद करवा दिया।

महिलाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।