वाशिंगटन— अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान, चीन और संयुक्त अरब अमीरात सहित 10 देशों को काली सूची में डाल दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पोम्पिओ ने कहा, “हमने अपनी सालाना रिपोर्ट में पाकिस्तान, चीन, सऊदी अरब, म्यांमार, इरीट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सूडान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को चिंता वाले देशों के तौर पर चिह्नित किया है।’

 

 इसी तरह ट्रम्प प्रशासन ने अरब देशों में अल-नुसरा फ्रंट, अल-कायदा और अल-कायदा, अल-शबाब, बोको हरम, हौदी, आईएसआईएस, आईएसआईएस-खोरासन व तालिबान को भी इस सूची में डाला है।

इससे पहले जनवरी में अमेरिका ने पाकिस्तान को विशेष निगरानी सूची में डाला था। बयान में पोम्पिओ ने कहा, ‘‘धार्मिक आजादी के गंभीर उल्लंघन के लिए कोमोरॉस, रूस और उजबेकिस्तान को भी विशेष वाच लिस्ट में रखा गया है।’’