Team MyNation | Published: Feb 10, 2019, 3:12 PM IST
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चार चिनूक हेलीकॉप्टर भारत पहुंच गए। रविवार को गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट पर चार हेलीकॉप्टरों का पहला बैच उतरा। सितंबर 2015 में भारत ने अमेरिका से 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए करार किया था। अगस्त 2017 में रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत से छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 15 भारी मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक व अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी दी थी। चिनूक हेलीकॉप्टरों के पहले बेड़े के चंडीगढ़ में तैनात किया जाएगा। खास बात यह है कि पहली खेप अपनी निर्धारित समयसीमा से 60 दिन पहले ही पहुंच गई है।