Feb 11, 2019, 2:58 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृंदावन चक्रोदय मंदिर में आयोजित अक्षयपात्र फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में गरीब स्कूली बच्चों को 300 करोड़वीं थाली परोसी। प्रधानमंत्री ने यहां पर इस्कॉन के आचार्य स्वामी प्रभुपाद को पुष्पांजलि भी अर्पित की। अक्षयपात्र फाउंडेशन एक एनजीओ है जो सरकारी स्कूलों में चलने वाली मिड-डे मील योजना में सरकार के साथ काम करता है। इसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। यह फाउंडेशन 12 राज्यों के 14702 स्कूलों में 10 लाख 60 हजार बच्चों को खाना उपलब्ध कराता है। 2016 में अक्षयपात्र फाउंडेशन ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में 200 करोड़वीं थाली खिलाई थी। 24 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अक्षयपात्र फाउंडेशन का जिक्र किया था।