Govt Pension Scheme: अब 60 की उम्र के बाद हर व्यक्ति को मिलेगी पेंशन, जानें सरकार की क्या है तैयारी?

Universal Pension Scheme 2025: सरकार सभी नागरिकों को पेंशन सुरक्षा देने की योजना पर कर रही है काम। जानें पात्रता, लाभ और संभावित योजनाएं।

Universal Pension Scheme: हर व्यक्ति बुढ़ापे में पेंशन पाना चाहता है, लेकिन यह केवल सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि, अब सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिससे पेंशन को लेकर आम आदमी का सपना साकार होगा। दरअसल, सरकार यूनिवर्सल पेंशन योजना पर विचार कर रही है, जो स्वैच्छिक और अंशदायी योजना होगी और इसका उद्देश्य सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होगा।

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?

  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
  • छोटे व्यापारी और स्वरोजगार करने वाले
  • 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति

योजना की प्रमुख बातें

  1. योजना EPFO के तहत लागू की जा सकती है
  2. इसमें सरकार और नागरिक दोनों का अंशदान रहेगा
  3. 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन मिलने की व्यवस्था होगी
  4. मौजूदा योजनाओं का हो सकता है विलय

यह भी पढ़ें...PM Kisan: 19वीं किस्त कल होगी जारी! कहीं आपका नाम लिस्ट से गायब तो नहीं? तुरंत करें चेक!

किन योजनाओं को जोड़ा जा सकता है?

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)
  • व्यापारियों और स्वरोजगार करने वालों की राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS-Traders)

कैसे मिलेगा पेंशन लाभ?

  • नामांकन के समय 55 रुपये से 200 रुपये तक का अंशदान
  • सरकार भी बराबर का अंशदान देगी
  • 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 मासिक पेंशन

योजना में इन योजनाओं का विलय संभव

इस अम्ब्रेला योजना के तहत कुछ मौजूदा सरकारी योजनाओं को विलय किया जा सकता है, जिनमें प्रधानमंत्री-श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) और व्यापारियों और स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस-ट्रेडर्स) शामिल हैं। दोनों ही योजनाएं स्वैच्छिक प्रकृति की हैं और इनमें नामांकन के समय आयु के आधार पर 55 रुपये से 200 रुपये तक का अंशदान करने पर 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन पाने का अधिकार मिलता है, तथा सरकार भी बराबर का अंशदान देती है। यूनिवर्सल पेंशन योजना 2025 आम लोगों के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है। सरकार जल्द ही इसके कार्यान्वयन को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें... क्या आप भी चूक रहे हैं मौका? 2030 तक NPS निवेश से बदल जाएगी रिटायरमेंट, जानिए फ्यूचर प्लानिंग

click me!