Team MyNation | Published: Jun 7, 2019, 2:24 PM IST
राजस्थान में गर्मी काफी तेज है। कई जिलों को तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है। लेकिन आदमियों के साथ ही बंदर नहा कर अपनी गर्मी को कम रहे हैं। घर की छत पर लगी पानी टंकियां और चिलचिलाती धूप में उनके नहाने के वीडियो से मालूम चलता है कि आदमी ही नहीं बल्कि जानवर भी गर्मी से निजात के लिए राह खोल लेता है।